1575
views
views

सीधा सवाल। कपासन। जिले के एकमात्र हिंदी दैनिक समाचार पत्र सीधा सवाल के 13 वर्ष पूर्ण कर 14 वर्ष में प्रवेश करने एवं स्थानीय सीधा सवाल पत्रकार सत्य प्रकाश व्यास के जन्म दिवस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू उद्यान स्थित गांधी वाटिका में स्थानीय पत्रकार व्यास को मेवाड़ी परंपरा अनुसार उपरना एवं पगड़ी पहनाकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद राजीव सोनी,पूर्व पार्षद शिव शंकर उपाध्याय एवं हर लाल जटिया,कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार, नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया,ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता मधुसूदन कुमावत,सत्य नारायण खंडेलवाल,इकबाल नीलगर, मीडिया क्षेत्र के अंकित वैष्णव एवं रघु लोहार,किशोर खटीक,मुबारक भीस्ती,सोनू सरदार,चांदमल बारेगामा, चंद्र प्रकाश उपाध्याय सहित नगर के प्रमुख जन उपस्थित रहे।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद शिव शंकर उपाध्याय ने सीधा सवाल समाचार पत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान परिवार जनों द्वारा गौशाला में गौ माता को हरा चारा एवं गुड़ का भोग लगा गौ सेवा की।