1428
views
views
क्षेत्र वासियों ने विधायक डांगी का जताया आभार

सीधा सवाल। कानोड़। उदयपुर जिले की पंचायत समिति वल्लभनगर के कार्यालय भवन के लिए जमीन आवंटित हुई, वल्लभनगर पंचायत समिति क्षेत्र वासियों ने डबोक स्थित वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के आवास पर सोमवार को पहुंचकर विधायक डांगी का आभार जाता है, वही वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व में पंचायत समिति भवन के लिए जो जमीन चिन्हित की गई थी ,वह वल्लभनगर से काफी दूर व जंगल के पास थी, जिसके चलते क्षेत्र वासियों ने मांग रखी थी कि भवन की जमीन आबादी क्षेत्र में रहे तो ठीक होगा जिसके बाद एरिगेशन विभाग की जमीन ग्राम रणछोड़पुरा पटवार हल्का ढावा के खसरा नंबर 336 क्षेत्रफल 1.6 हेक्टेयर में से 0.8 हेक्टेयर भूमि है जिसको पंचायत समिति भवन के लिए उपयोग में ली जा सकती है, इसके बाद वल्लभनगर विधायक डांगी ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को पत्र लिखकर जमीन देने की मांग रखी साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद एरिगेशन विभाग ने जमीन देने की एनओसी जारी की और एरिगेशन विभाग को इसके बदले दूसरी जगह जमीन देने व डीएलसी जमा कराने की अनुमति मिली, जिसके बाद पंचायत समिति भवन के लिए जमीन आवंटित करने की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी हो गई। जिससे पंचायत समिति क्षेत्र के वासियों में खुशी की लहर है। वहीं क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया है।