7224
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पूर्व राज्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता सुरेंदसिंह जाड़ावत की मंगलवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उदयपुर रैफर किया हैं। उनकी सभी जांच सामान्य आई है और चिकित्सकों ने बुधवार को छुट्टी देने को कहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमप्रकाश मूंदड़ा ने बताया की पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल से बुधवार को डिस्चार्ज होंगे। डॉक्टर ने सभी प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य में सुधार बताया है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह खराब स्वास्थ्य की शिकायत पर पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां स्थानीय चिकित्सकों की सलाह पर उदयपुर रेफर किया गया। कांग्रेस जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्तागण एवं शुभचिंतकों ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।