views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सदर थानांतर्गत ग्राम ढोरिया में 38 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह ने सोमवार रात पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी सदर थाने को दी। सूचना पर एएसआई शंकरलाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र सोमवार रात भेरुनाथ होटल पर खाना खाने गया था। वहां राधेश्याम, कैलाश और उनके अन्य 7-8 साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ मारपीट की। किसी तरह बचकर जितेंद्र घर लौट आया। रिपोर्ट में बताया गया कि देर रात आरोपियों ने एक वाहन में सवार होकर घर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर दोबारा जितेंद्र के साथ मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि सुबह चौराहे पर आने पर गोली मार देंगे। उनके पास पिस्तौल थी और उन्होंने जितेंद्र पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी। इन घटनाओं से डरकर जितेंद्र ने गले में लुगड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सदर थाने में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
सदर थाने के एएसआई शंकरलाल ने कहा, "मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।"