1743
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने बताया कि जैसलमेर में 19 से 23 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रेकिंग कैंप में कन्या महाविद्यालय की रेंजर पायल ढोली ने भाग लिया। इस कैंप का उद्देश्य रोवर्स-रेंजर्स के लिए शैक्षणिक, साहसिक गतिविधियों एवं प्राकृतिक व ऐतिहासिक स्थानों का अवलोकन करना था। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सी. एल. महावर ने बताया कि 26 से 30 दिसंबर 2024 तक स्काउट गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र, पुष्कर घाटी, अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय 64 वां रोवर मूट / 50 वीं रेंजर मीट में महाविद्यालय की दो छात्राओं पायल ढोली व साहिबा कुरैशी ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। रेंजर लीडर जयश्री कुदाल ने बताया कि कैंप के दौरान रेंजर्स के द्वारा आपदा प्रबंधन प्रदर्शन, अनुशासन, साहसिक गतिविधियां, फैशन शो आदि में उच्च स्तरीय प्रदर्शन को सम्मानित करते हुए राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा महाविद्यालय को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही छात्राओं को व्यक्तिगत प्रमाण पत्र एवं मेडल दिए गए| इस उपलब्धि पर प्राचार्य ने उनकी मेहनत और समर्पण को सराहा और भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं। इस बधाई कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, रिंकी गुप्ता, रेंजरिंग समिति सदस्य शंकर मीणा, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ. प्रीतेश राणा आदि उपस्थित रहे।