2247
views
views
पंद्रह जनवरी तक जवाब पेश करने के दिए आदेश

सीधा सवाल। कपासन। रोडवेज की बेंगू से उदयपुर वाया कपासन बस के बार बार अकारण बंद होने के संबंध में तालुका विधिक समिति के अध्यक्ष एडीजे डॉ. महेंद्र सोलंकी ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रबंधक चित्तौड़ को नोटिस जारी कर पंद्रह जनवरी तक जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे श्याम वैष्णव ने इस मामले में तालुका विधिक समिति में एक प्राथना पत्र पेश किया था।पत्र में बताया गया कि चित्तौड़गढ़ डिपो की उदयपुर से बेंगू एवं बेंगू से उदयपुर वाया कपासन, फतहनगर, मावली बस जो रोजाना 4.30 बजे चित्तौड़गढ़ से चलकर 5.30 बजे कपासन पहुंचती हैं।उसे रोडवेज प्रशासन द्वारा बार बार अकारण बंद कर दिया जाता है। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बस के नहीं चलने के कारण, यात्रियों को अवैध वाहनों में यात्रा करनी पड़ती हैं।जिससे उनकी जान भी जोखिम में पड़ती है।प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए तालुका विधिक समिति के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सोलंकी ने रोडवेज प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रबंधक चित्तौड़ को नोटिस जारी करते हुए उन्हें पंद्रह जनवरी को उपस्थित होकर जवाब देने का आदेश दिया है।