views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड के समीप स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी के निवासी लंबे समय से खस्ताहाल इंटरलॉकिंग सड़कों की समस्या झेल रहे हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण उन्हें इन हालातों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी के निवासी बताते हैं कि सड़क की टाइलें हिल चुकी हैं और वाहन गुजरने पर उछलने वाले कीचड़ से उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं। गड्ढों से भरे मार्गों के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका ने अन्य कॉलोनियों और नए मार्गों को सीसी सड़क में बदल दिया है, लेकिन उनकी कॉलोनी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कॉलोनी के निवासियों ने नगरपालिका से जल्द से जल्द सीसी सड़क निर्माण करवाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें इस बदहाल स्थिति से राहत दिलाई जाए। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कॉलोनीवासियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।