views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से आगामी 17 व 18 जनवरी को सांवलिया जी में आयोजित प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हरिश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छोटीसादड़ी उपशाखा अध्यक्ष सत्यपाल सिंह राणावत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला संगठन मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए शिक्षकों को सम्मेलन में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों को पीईईओ स्तर पर जिम्मेदारियां सौंपी और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए योजना प्रस्तुत की।
इस दौरान पूर्व अतिरिक्त जिला मंत्री व जिला महासमिति सदस्य वर्दीचंद नाई ने शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों के हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने संगठन की वर्षभर की गतिविधियों का विवरण भी साझा किया। उप शाखा महिला मंत्री संगीता बलाई ने अधिक से अधिक शिक्षकों को सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक सम्मेलन से शिक्षकों को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। सम्मेलन की तैयारियों के लिए विभिन्न टोलियों का गठन किया गया। बैठक में सभाध्यक्ष शांति लाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश मीणा, परमेश्वर भानु समेत कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन महिला मंत्री संगीता बलाई ने किया। महासमिति सदस्य सूरज सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया।