9534
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात को अज्ञात चोर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर यहां से चांदी के पॉलिश किए छत्र, भगवान के मुकुट तथा लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी कर के गए। शुक्रवार सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई है। मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के चामटीखेड़ा के हर्षनगर में श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। बीती रात को करीब 12 बजे मंदिर के गार्डन से होकर चोर खिड़की को तोड़ कर अंदर घुसे। चोरों ने मंदिर में घुस कर तलाशी ली। चोर यहां से भगवान के दो मुकुट, पॉलिश किए हुवे छत्र चोरी कर ले गए। मुख्य मंदिर से चोर लड्डू गोपाल की पीतल की करीब 10 किलो वजनी मूर्ति चोरी कर ले गए। पुजारी हीरालाल वैष्णव शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पूजा करने मंदिर में पहुंचा। यहां खिड़की की जाली टूटी हुई थी तथा छत्र, मुकुट आदि गायब थे। इस पर पुजारी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। मंदिर समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु सुबह जल्दी मंदिर पहुंच गए और मामले की जानकारी लेकर पुलिस को अवगत करवाया। इस पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका देखा और पुजारी से भी जानकारी ली। चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज का अवलोकन किया और संदिग्ध बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मंदिर समिति के विनोद लड्ढा, लक्ष्मीनारायण डाड, संदीप लड्ढा सहित कई क्षेत्रवासियों ने शीघ्र चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। इधर, पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी ने भी मौका देखा और वारदात की जानकारी ली।