views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने बकरी चोरी के मामले का खुलासा कर एक आरोपी गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने तीन बकरियां बरामद भी की है। थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि पुलिस टीम ने बकरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और तीन चोरी की गई बकरियों को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि मलावदा गांव निवासी भागचंद पिता दल्ला गायरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, रात 8 बजे उसके बाड़े से हलचल की आवाज सुनाई दी। जब वह और उसका पुत्र बाड़े पर पहुंचे, तो उन्होंने चार व्यक्तियों को भेड़ें चुराकर भागते हुए देखा। इस दौरान एक व्यक्ति ने भागचंद के पुत्र पर जानलेवा हमला भी किया। मौके पर गांववालों की मदद से चार में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य तीन आरोपी पांच भेड़ें लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी जगदीश पुत्र भोपरोज मोग्या निवासी गागरोल, हाल निवासी चरलिया तालाब को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन चोरी की गई बकरियां और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।