10227
views
views
2 जनवरी को ही विधायक डॉ धाकड़ ने जनता क्लिनिक का किया था उद्घाटन

सीधा सवाल। बेगूं। नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 5 ब्रह्मपुरी में कुछ दिनों पूर्व ही शुरु हुआ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरक्षा के अभाव में अब नशेड़ियों का अड्डा बनने लगा है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 5 ब्रह्मपुरी में संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुरक्षा के अभाव में अब नशेड़ियों का अड्डा बनने लगा है। यहां रात के अंधेरे में नशेड़ियों की महफिल जमने लगी है। गुरुवार रात्रि 8 बजे बाद वार्डवासी मौके पर पहुंचे, तो जनता क्लिनिक परिसर में बैठे युवक मौके से भाग छूटे, वही वार्ड वासियों ने मौके से हुक्का और शराब की बोतले बरामद की। बताया गया कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 5 ब्रह्मपुरी में सामुदायिक भवन में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर की चारदीवारी छोटी होने से नशेड़ी दीवारे फांदकर अंदर प्रवेश कर जाते है। 2 जनवरी को ही क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने बेगूं नगर में तीन शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया था। तो क्या विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध से पहले ही आनन फानन में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करवा दिया गया?