1659
views
views
पुष्प वर्षा के साथ किया अभिनंदन

सीधा सवाल। कपासन। प्रयागराज उत्तर प्रदेश में बारह वर्ष बाद आयोजित होने वाले महाकुम्भ हेतु सांवलिया धाम आश्रम मुंगाणा के संस्थापक श्री चेतनदासजी महाराज ने आज अपने सैंकड़ों शिष्यों भक्त्तों के साथ शुभ वेला में प्रस्थान किया।मेला क्षेत्र में सन्तों और भक्तों की सेवा हेतु प्रायोजित होने वाले मीरा मेवाड़ खालसे का अस्थायी निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं।खालसे में विभिन्न प्रकल्पों के संचालन के लिए आवास, भोजन शाला एवं भव्य पाण्डाल का निर्माण कराया गया है। मध्य प्रदेश के कुशल कारीगरों के दल ने खालसे के अधिकारी महन्त श्री राम सागर दासजी महाराज हमीरगढ़ के निर्देशन में रात दिन काम करके सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं।गंगा पट्टी में लगने वाले वैरागी कैम्प में सेक्टर 18 के पुराने जी.टी. रोड़ पर अन्नपूर्णा मार्ग के मुहाने पर झूंसी गांव की तरफ से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने पर दांयी लाईन के पहले प्लोट में संचालित मीरा मेवाड़ खालसा सन्तों व भक्तों की सेवा के लिए कृत संकल्प है।मेला क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों में मीरा मेवाड़ खालसे की भव्यता अपने आप में विलक्षण प्रतीत होती है।महाराज श्री के पावन संकल्पों को क्रियान्वित करने के लिए महन्त श्री राम सागर दासजी, सांवलिया धाम मुंगाणा के उत्तराधिकारी सन्त श्री अनुज दासजी, सन्त श्री राम पालजी, इन्दर मलजी चौधरी,जगदीश अकोला, शिव नारायण शर्मा,कमलेश खण्डेलवाल सहित मुंगाणा आश्रम से जुड़े सभी भक्त समर्पित भाव से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।श्री चेतनदासजी महाराज हजारों सन्तों के सानिध्य में 12 जनवरी को खालसे में ध्वजारोहण के साथ सभी गतिविधियों का शुभारम्भ करेंगे।उल्लेखनीय है कि मुंगाना के स्थानीय निवासियों ने महाराज श्री का प्रस्थान से पूर्व भव्य अभिनंदन कर बड़ी श्रद्धा के साथ कुंभ हेतु विदा किया।उसके उपरांत कपासन राजमार्ग स्थित सांवलिया चौराहे पर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा कर मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री चेतन दास जी महाराज, सांवलिया धाम मुंगाणा के उत्तराधिकारी सन्त श्री अनुज दासजी, सन्त श्री रामपालजी, इन्दरमलजी चौधरी सहित कुंभ में प्रस्थान कर रहे सभी संतों का अभिनंदन किया।इसी प्रकार मार्ग में आने वाले सभी गांवों निंबाहेड़ा,सिंगपुर नारेला, माताजी की पांडोली, कश्मोर पावटिया चित्तौड़गढ़ गोपालनगर गोपालपुरा कोटा एवं बारा आदि स्थानों पर महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया।