1197
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन रविवार को प्रातः 10 बजे इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस दौरान भजनलाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ ही उन्हें संबोधित भी करेंगे। जिन नवनियुक्त कार्मिकों ने अभी तक नियुक्त पद पर कार्य ग्रहण नहीं किया है, वे अपने गृह जिले के रोजगार उत्सव में शामिल होंगे, जबकि कार्यग्रहण कर चुके कार्मिक अपने पदस्थापन वाले जिलों से कार्यक्रम में भाग लेंगे।