1260
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। तालुका विधिक सेवा समिति, कानोड़ की अध्यक्षा व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिता प्रकाश व तहसीलदार कानोड़ ने उपकारागृह का औचक निरीक्षण कर बन्दियों से बातचीत कर उनसे समस्याओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । साथ ही जेल परिसर की साफ-सफाई के सम्बन्ध में जेल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ठंड के दौरान बन्दियों के लिए पर्याप्त कंबल की व्यवस्था करने के लिए जेलर को निर्देशित करते हुए कहा कि कैदियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरा ध्यान रखा जाए कि वह ठंड की वजह से बीमार न हो । इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट मनिता प्रकाश ने बन्दियों को विधिक जानकारी भी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान वहां पर रीडर शंकर लाल खोखावत, तालुका सचिव गिरधारी लाल नायक व नाजिर प्रवीण अहीर मौजूद रहे।