views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ की सॉफ़्टबॉल महिला वर्ग की टीम ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतरमहाविद्यालय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता अच्छा प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रभारी डॉ . अरूण चौधरी ने बताया कि हाल ही में द्रौणाचार्य कॉलेज भिंडर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय महाविद्यालय की टीम मैनेजर सोनू कुमावत व टीम कैप्टन तानिया बानू के नेतृत्व में सेमीफाइनल में जगह बनाई । हार्डलाइन मुकाबले में सुयश कॉलेज राशमी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला खेल प्रभारी डॉ कंचन वर्मा ने बताया कि टीम की सुमन नायक, सोनू कुमावत, एकता पारीक, सोनू खटिक ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. हेमेंद्रनाथ व्यास ने सभी विजेताओं को बधाई दी और भविष्य में ओर भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।