views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्री सर्वेश्वर मंदिर ट्रस्ट की आपात बैठक शुक्रवार रात्रि को हर्षनगर स्थित श्री सर्वेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में गुरुवार रात्रि मंदिर में हुई चोरी को लेकर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया गया। पुजारी हीरालाल वैष्णव ने सदस्यों को चोरी से हुए नुकसान की जानकारी दी। ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद लढ़ा और संदीप लढ़ा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने और अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी साझा की। बैठक में संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड, जानकीलाल सोनी, जगदीश चंद्र गदिया, सिद्धार्थ डाड, गोपाल पुरबिया, कमल खुराना और जयप्रकाश सिंघल ने मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और अन्य सख्त इंतजाम करने का सुझाव दिया।
अन्य सदस्यों, जिनमें प्रहलाद डाड, चांदमल सोनी, सुदीप तिवारी, गोविंद गोयल, विनोद शर्मा, आशीष आगाल, बद्री काबरा, राहुल बैरागी और अशोक शर्मा शामिल थे, ने घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सीसीटीवी में कैद घटनाक्रम को देखकर अपराधियों को जल्द पकड़ने और कड़ी सजा देने की मांग की। सदस्यों ने निर्णय लिया कि सोमवार प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी उपस्थित लोगों ने मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एकजुटता दिखाई।