4788
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। अखिल भारतीय साधु मार्गी जैन समता युवा संघ के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने चिकारड़ा स्थित श्री महावीर गोपाल गोशाला में जीव दया के तहत गोमाता की सेवा पूजा अर्चना करते हुए धर्म लाभ लिया । जानकारी में गौशाला के दिनेश अग्रवाल ने बताया कि युवा संघ के अध्यक्ष यस बोहरा ने बताया कि एक राष्ट्र एक संघ एक स्वरूप एक कार्य के अंतर्गत महत्तम महोत्सव में आयोजित जीव दया सप्ताह के अंतर्गत प्रतिवर्ष समता युवा संघ के तत्वाधान में गौ सेवा करते हुए गौ माता को लापसी गुड हरा चारा खिलाया जाता रहा है। इस संदर्भ में इस वर्ष भी संघ के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने गौशाला पहुंचकर गौ माता को एक ट्रैक्टर हरा चारा 81 किलो गुड़ खिलाया गया । साथ ही पंछियों के लिए तीन बोरी मक्का पूरे गांव में स्थित कबूतर खाने को दी गई । युवा संघ द्वारा समय-समय अन्य पर्व त्योहार पर भी गौ माता की सेवा की जाती रही है । शुक्रवार को संघ ने 5 बजे गोशाला पहुंच कर जीव दया कार्यक्रम का श्री गणेश किया । संघ के अंकित धींग ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम के मौके पर समता युवा संघ के अध्यक्ष यश बोहरा ,मंत्री केतन छाजेड़, कोषाध्यक्ष शुभम बोहरा, पुलकित कोठारी, अंकित धींग ,अभिनव धींग, अर्पित धींग ,नरेश धींग, भगवती लाल बोहरा ,श्याम मट्टा, रजनीश लोढ़ा ,महावीर लोढ़ा , वीरेंद्र नलवाया, भव्य धींग, आशीष धींग, अंकित कोठारी ,गुणवंत खटोड़ , प्रक्षाल नलवाया के साथ कई पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य गण गौशाला के ग्वाले उपस्थित थे।