views
सीधा सवाल।चित्तौड़गढ़ के कान्हा रिसोर्ट में विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ चित्तौड़ प्रांत की प्रांत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ प्रांत मंत्री कौशल गौड़, प्रांत संयोजक नवीन कुमार शर्मा, और क्षेत्र संयोजक मोती सिंह ने भारत माता और रामदरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बैठक के प्रथम सत्र में परिचय और परिषद के गठन की परिस्थितियों पर चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को कार्य में आने वाली कठिनाइयों और उनके समाधान की जानकारी दी। क्षेत्र संयोजक मोती सिंह ने विधि प्रकोष्ठ संगठन संरचना पर जोर देते हुए बताया कि हर कोर्ट में विधि प्रकोष्ठ की टीम बनाना जरूरी है ताकि समाज के कार्यों को सुचारू रूप से किया जा सके। तृतीय सत्र में राष्ट्रीय विधि संयोजक दिलीप भाई त्रिवेदी ने समाज और धर्म की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बंगाल, केरल और जम्मू-कश्मीर की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि न्यायालयों में हिंदू समाज की सहायता के लिए विधि प्रकोष्ठ को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस बैठक में प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य, 27 जिला इकाई के कार्यकर्ता, और स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिला संयोजक राजेंद्र सुखवाल, सह संयोजक शिवराज सिंह, जिला अध्यक्ष मनोज सोनी, नगर मंत्री अभिनंदन काबरा, और जिला न्यायालय से सुलक्षणा संचौरा, पंकज टेलर, गिरीश दीक्षित, कालू सुधार, डॉ. एसडी व्यास, किशन सिंह, और सुमित श्रीमाली एडवोकेट शामिल रहे।इस बैठक में हिंदू समाज हित में कार्यों को प्रभावी बनाने और न्यायालय में उनकी सहायता के लिए ठोस रणनीतियां बनाई गईं।