1218
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गतिविधि कार्य एसएफएस व एसएफडी द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले में पक्षियों व मानवो की रक्षा हेतु बाजार मे बिक रहे चाइनीज धागों के प्रयोग व बिक्री के संबंध में जिला मुख्यालय पर एडीएम को ज्ञापन सोप कर अवगत कराया गया।
इस अवसर पर एसएफएस प्रांत संयोजक अर्पित वैष्णव ने बताया कि आगामी 14 जनवरी को जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा जिसमें कुछ युवाओं द्वारा पंतगबाजी भी की जायेंगी चूंकि इसमें चाइनीज धागे का प्रयोग होता है जिससे गत वर्षों में पक्षियों की मृत्यु, वाहन चालकों के गले कट लगने जैसी दुर्घटना हो चुकी है। एबीवीपी एसएफडी व एसएफएस टीम चित्तौड़गढ़ आग्रह करती है कि चीनी धागे की बिक्री एवं उपयोग पर कड़ा प्रतिबन्ध लगाए जाए जिससे पक्षियों एवं मानव की रक्षा हो सके व प्रतिनिधि मंडल मे नगर मंत्री उमेश नाथ योगी, एसएफडी नगर संयोजक लोकेंद्र सिंह राजावत, नगर सह मंत्री सुन्दर भांड, नगर कलामंच संयोजक सुमन जाट, कालेज कार्यकारणी सदस्य रानी खंडेलवाल, सोनल सुथार, पिंकी वर्मा, अमन लोट, आशुतोष सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।