1260
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स के मौके पर शुक्रवार सायं शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी द्वारा गेबी पीर दरगाह परिसर में लंगर का आयोजन किया गया।
गरीब नवाज के उर्स के मौके पर गेबी पर दरगाह परिसर में आयोजित लंगर में शहर के सभी मस्जिदों के ईमामों के साथ ही बड़ी संख्या में समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। लंगर से पूर्व शहर काज़ी अब्दुल मुस्तफा ने ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती की बारगाह में फातेहा पेश कर देश में अमनो शांति की दुआ मांगी।