9429
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (अजमेर डिस्कॉम) ने नए साल की शुरुआत में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू कर दी है। इस नई व्यवस्था के तहत अब बिजली का बिल हर महीने मिलेगा और उपभोक्ता इसे ऑन द स्पॉट ही जमा करवा सकेंगे। भूपालसागर विद्युत विभाग कार्यालय के सहायक राजस्व अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पॉट बिलिंग सुविधा के लिए पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कर्मचारियों को नई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं, जिनसे वे मीटर रीडिंग के साथ तुरंत बिल बनाएंगे। मीटर रीडिंग और फोटो मशीन की मदद से बिल तैयार होगा और उपभोक्ताओं को मौके पर ही सौंप दिया जाएगा।
नए सिस्टम के तहत उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान हाथोंहाथ ऑनलाइन या अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर कर सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह व्यवस्था भूपालसागर क्षेत्र के करीब 21,988 घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर लागू की गई है। हालांकि, 5,573 कृषि उपभोक्ताओं को पहले की तरह दो महीने में बिल दिए जाएंगे। सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण जनवरी में सभी उपभोक्ताओं के लिए स्पॉट बिलिंग संभव नहीं हो सकेगी। लेकिन फरवरी से शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा। साथ ही, हर महीने बिल मिलने से बिजली खपत और भुगतान पर बेहतर नियंत्रण रहेगा।