views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद चितौड़गढ़ एवं पंचमुखी हनुमान चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्वास्थ्य (अंधता निवारण) समिति के सहयोग से 22वां नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 12 जनवरी रविवार को पंचमुखी हनुमान चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, मुख्य डाकघर के पास होगा।
शिविर में कोटा के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुधीर गुप्ता द्वारा मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन (आई.ओ.एल. प्रत्यारोपण) किया जाएगा। शिविर में सुबह 9 से 11 बजे तक रोगियों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद रोगियों की जांच कर ऑपरेशन किया जाएगा। अध्यक्ष नवीन वर्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र रोगियों को शिविर में पंजीकरण के समय अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। यह शिविर नेत्र रोगियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिसमें उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।