1428
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। महाशिवरात्रि के अवसर पर बेगूं नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर पर आगामी 26 फरवरी से 28 फरवरी तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन होगा। इस संबंध में शनिवार को नीलकंठ महादेव प्रबंध कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगूं नगर के अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय मेले के संबंध में शनिवार को नीलकंठ महादेव प्रबंध कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन विशाल शोभायात्रा एवं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। 27 फरवरी को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कवि अरविंद शर्मा के संयोजन में होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कवि भाग लेंगे। मेले के अंतिम दिन 28 फरवरी को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तुर्रा कलंगी का आयोजन होगा। तीन दिवसीय मेले के आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों द्वारा प्रचार प्रसार के साथ आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई। बैठक में नीलकंठ प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष कैलाश गर्ग, राधेश्याम गुर्जर, बगदीराम माली, घीसालाल धाकड़, शंभूलाल राठौर, लाभचंद धाकड़, जमनालाल मीणा, शंभूलाल धाकड़, प्रकाश डीडवानिया सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।