1260
views
views
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम का निरीक्षण

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखण्ड प्रशासन निम्बाहेड़ा एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित होने वाला उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह इस वर्ष से पुनः डाक बंगला रोड़ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनता मैदान का निरीक्षण किया।
सोमवार को उपखण्ड अधिकारी एवं प्रशासक नगर पालिका विकास पंचौली ने गणतंत्र दिवस आयोजन स्थल का निरीक्षण कर नगर पालिका के ईओ एवं जेईएन को इस बार गणतंत्र दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, कनिष्ठ अभियंता एसएन सुथार, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल अनिल सोमानी, निजी स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष बालमुकुंद राठी, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष लाला दशोरा, भाजयुमो नगर महामंत्री चिराग मंत्री, अंतरिक्ष साहू आदि मौजूद रहे।