1617
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सैंती स्थित देवनारायण मंदिर पर रामकेश मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। अध्यक्षता विमलचन्द जैन ने की।
बैठक में मुख्य अतिथि मीणा ने समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा सरकार व निगम प्रशासन द्वारा मांगे पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जिला संरक्षक पद पर विमलचन्द जैन, जिलाध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, जिला महामंत्री श्याम आर्य, कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज मीणा, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, चैनसिंह मीणा व सदस्य के रूप में गोपाल गुर्जर, परमानन्द मीणा, महेश सेन, दिनेश मीणा, भूदेव शर्मा, जगनसिंह, चतरसिंह, प्रशान्तपाल, विष्णुदत्त शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह फौजदार को मनोनीत किया गया। बैठक के पश्चात् समिति द्वारा अपनी मांगो को लेकर सांसद सी.पी. जोशी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।