6930
views
views

सीधा सवाल। प्रतापगढ़। जिले में शीतलहर और बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में 14 और 15 जनवरी को पूर्व प्राथमिक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलिराजोरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि विद्यालय स्टाफ अपने नियमित कार्यकाल के अनुसार उपस्थित रहेगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस निर्देश की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। यदि किसी विद्यालय द्वारा इन कक्षाओं का संचालन किया जाता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।