views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। जेकेपीएल के सेमीफ़ाइनल मैच बेहद रोमांचक रहे, जहाँ हर मैच में उत्साह और जोश ने सभी दर्शकों को बांधे रखा। प्रथम सेमीफ़ाइनल मुकाबले में महाकाल 11 ने बजरंग क्लब को मात्र तीन रन से हराया। यह मुकाबला बहुत ही कड़ा था, जहाँ महाकाल 11 की टीम ने अपनी रणनीति और शानदार खेल के साथ बाज़ी मारी। विनय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरा सेमीफ़ाइनल मुकाबला सरपंच 11 और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और कुल 21 छक्के लगाए। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने 25 रन से जीत हासिल की। पवन मीणा ने शानदार गेंदबाज़ी की और 5 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। दर्शकों की तरफ से उन्हें 200 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया। फाइनल मैच अब राजस्थान रॉयल और महाकाल 11 के बीच 11 बजे खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें विजेता बनने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगी। आयोजन को सफल बनाने में विकास जाट, दीपक, संदीप, रोहन, पपू, टोनी, विवेक, विजय, राकेश, और पवन का विशेष योगदान रहा।
