1554
views
views

सीधा सवाल। कपासन। पटवार संघ ने सोमवार से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।पटवारियों ने राजस्व कार्यों का बहिष्कार करते हुए प्रदेशभर के उपखंड मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। पटवार संघ के कपासन ब्लॉक अध्यक्ष विकास गौड़ ने बताया कि संघ की 9 प्रमुख मांगों पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।बार बार चेतावनी देने के बावजूद इन मांगों की अनदेखी की जा रही हैं।जिससे पटवारियों में भारी रोष है।पटवारियों की प्रमुख मांगों में गिरदावरी ऐप में आवश्यक संशोधन,पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध,पटवार मंडल और भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति,लंबित डीपीसी, तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने और तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण शामिल हैं।कपासन उपखंड मुख्यालय पर आयोजित धरने में ब्लॉक अध्यक्ष विकास गौड़ के नेतृत्व में भागीरथ मेघवाल, अमित काबरा, पंकज कुमार भर्रा, अभिषेक बराला, नरेश चौधरी समेत कई पटवारी मौजूद रहे। पटवार संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी,आंदोलन संचालित रहेगा।