views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती धनेत कला गांव में ट्रांसफार्मर से ऑयल और तांबा चोरी की वारदात का खुलासा नहीं हो रहा है। गत दिनों रविवार की रात्रि में धनेत कला में स्थित जटिया मोहल्ले में घरेलू कनेक्शन की विद्युत सप्लाई के लिए लगे 25 केवीए सिंगल फेज के दो ट्रांसफॉमर को नीचे गिरा कर अज्ञात चोर ऑयल व तांबा चुरा कर ले गए थे। इससे पूर्व में गत 22 नवंबर को भी धनेत कला में ही हनुमान मंदिर के पीछे लगे एक 16 केवीए व एक 25 केवीए ट्रांसफॉमर को नीचे गिरा कर अज्ञात चोर ऑयल व तांबा चुरा कर ले गए थे। डिस्कॉम के घोसुंडा जेईएन दिनेश गवारिया ने बताया कि अकेले निगम के चित्तौड़ ग्रामीण सब डिविजन में अप्रेल 2024 से लेकर अभी तक 276 थ्री फेज ट्रांसफार्मर से लगभग 21000 लीटर आयल व 32 सिंगल फेज ट्रांसफॉमर से तांबा व आयल चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सम्बंध में सदर , कोतवाली व चन्देरिया थाने में एफआईआर करवा रखी है।