views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) में एमडी और सुर्खियों में रहे अलवर डेयरी के वर्तमान एमडी के पद पर तैनात सुरेश कुमार सेन को निलंबित कर दिया है। अब उनका मुख्यालय निलंबन काल के दौरान भीलवाड़ा रखा गया है। विभागीय जांच को लम्बित रखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार आरसीडीएफ के महाप्रबंधक ललित वर्मा ने चित्तौड़ डेयरी के तात्कालिक एमडी सुरेश कुमार सेन को निलंबन किये जाने के आदेश जारी किये है। वहीं अपने आदेश में विभागीय जांच का हवाला देते हुए लंबित रख कर निलंबन आदेश दिए गए हैं। निलंबन काल में उनका मुख्यालय भीलवाड़ा किया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एमडी सुरेश कुमार सेन के खिलाफ कहां की जांच के मामले में यह आदेश दिए है। गौरतलब है कि चित्तौड़ डेयरी के एमडी रहते हुए सुरेश कुमार सेन सुर्खियों में रहे और डेयरी चैयरमेन बद्रीलाल जाट से उनकी अदावत रही थी।