5355
views
views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र में नए बाजार स्थित गुरुद्वारे में बुधवार शाम को लोहड़ी पर्व का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर सिख समाज और हिंदू समाज के लोगों ने एकजुट होकर परंपरागत तरीके से त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दीवान से विशेष अरदास के साथ की गई। शुभ मुहूर्त में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारों के बीच लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। परंपरानुसार लोगों ने तिल, गुड़, पॉपकॉर्न और मूंगफली अग्नि को समर्पित कर परिक्रमा की और क्षेत्र की समृद्धि की कामना की।इस दौरान प्रसाद वितरित किया गया।एवं पारंपरिक तरीके से नृत्य की प्रस्तुति दी गई।इस मौके पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर, नपा अध्यक्ष मंजु देवी सोनी, थानाधिकारी रतनसिंह आदि जनप्रतिनिधियों ने खुशलाली की कामना करते हुए उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सिख समाज के गुरमीत सिंह, दलबीर सिंह, चांदीप सिंह, प्रसन्न दीप सिंह, कर्णपाल बलजीत कौर, अमरजीत कोर, प्रवीण कौर, सजना कौर, रबजोत सिंह, बंदगी, बक्शीश सहित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राधे श्याम वैष्णव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश जाजू, पूर्व पार्षद राजेश बारेगामा, सुनीता सांवला, पार्षद रोशन सोनी,विश्व हिंदू परिषद के दिलीप बारेगामा, नगर अध्यक्ष छोटू वैष्णव, गोपाल काबरा, भवानी शंकर जीनगर, सुनील सोनी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तरुण बारेगामा, श्रीपाल सेठ, मुकेश संचेती, मुकेश सेठ, शांति लाल सेठ आदि मौजूद रहे।