4347
views
views

सीधा सवाल। कपासन। भामाशाह के माध्यम से क्षेत्र के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तुरकियाकलां में ऊनी स्वेटर और टोपे किए वितरित किए गए।वार्ड पंच नाना लाल जाट ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिकाओं को सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर युवा मित्र मंडल द्वारा स्वेटर वितरण किए गए। इस आयोजन के मुख्य अतिथि अनिल कुमार दायमा रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधानाध्यक द्वारा उपरणा धारण कराकर किया गया।इसी के साथ बच्चों तक स्वेटर पहुंचने में सहयोगकर्ता दीपक खटिक,बबलू सेन ,लोकेश दायमा भी उपस्थित रहे।कैलाश राव द्वारा कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि सर्दी से बचाव के लिए इस भागवत कार्य के लिए प्रीतम जाट और धर्मराज अध्यापक ब्लॉक कपासन द्वारा संचालित ऊनी वस्त्र वितरण अभियान से पात्र बालक बालिकाओं के लिए दानदाताओं के माध्यम से स्वेटर व ऊनी टोपा उपलब्ध करवाया गया।इस अवसर पर मित्र मंडल के दीपक खटीक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीत ऋतु के इस मौसम में बच्चों की विद्यालय तक पहुंच व ठहराव सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर समाज के जागरुक एवं शिक्षा को सम्बलन प्रदान करने वाले दानदाताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद जाट ने किया एवं आभार शिक्षक संतोष कुमार मीणा द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मनोज मीना,अरविंद कुमार व्यास,धर्म जांगिड़,विकास कुमार तथा लोकेश दायमा, बबलू सेन आदि उपस्थित रहें।