1491
views
views
महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं में किया वितरण

सीधा सवाल। कपासन। सूर्य उपासना के महापर्व मकर संक्रांति पर क्षेत्र के निकटवर्ती प्रमुख शनि धाम श्री शनि महाराज आली में इक्यावन किलों तिल्ली लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालु में वितरण किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती प्रमुख एवं प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली मे सूर्य उपासना के महापर्व मकर संक्रांति पर इक्यावन किलों तिल्ली लड्डू का भोग लगाकर श्रद्धालु में वितरण किया।प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की सार्वजनिक धर्मशाला में तिल्ली का लड्डू तैयारकर जुलूस के रूप में मंदिर परिसर में लाया गया।उसके उपरांत प्रभु श्री शनिदेव की विशेष आरती कर श्रद्धालुओं में तिल्ली लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर कमेटी के मंत्री छगन लाल गुर्जर,संरक्षक पवन कुमार सांखला,रुपलाल गाडरी,मदन सिंह राणावत,भैरू लाल गाडरी,कैलाश जाट,गणेश जाट व कमेटी के कर्मचारी अर्जुन सिंह,नारायण सिंह,लाल सिंह,नरेंद्र विजयवर्गीय, रेवा,शंकर,देवी सिंह चारण आदी मौजूद रहे।