1491
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड कानोड़ द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ मंगलवार को प्रात: नगर के पं. दीन दयाल उपाध्याय स्टेडियम में हुआ। बजरंग दल संयोजक तूफान सिंह झाला ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मुकेश चौबीसा ने की। मुख्य अतिथि पोखर लाल जाट थे। विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री पवन कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक ललित मेनारिया, महेंद्र जोशी, कैलाश चौबीसा, कैलाश छीपा, कोमल कामरिया, बनवारी लाल, महेंद्र चौधरी, भगवती लाल शर्मा, बजरंग दास वैष्णव थे। उद्घाटन मैच तुलसी अमृत और यूनिवर्सल ए के बीच में हुआ जिसमे तुलसी अमृत कानोड़ विजेता रही। उसके बाद हुए मैचों में तुलसी अमृत हिंदी मीडियम ने सारंगपुरा भींडर को, बालाजी क्लब ने राजपुरा को, देव क्लब ने यूनिवर्सल बी को हराया। प्रतियोगिता में सोलह टीमे भाग ले रही है। अतिथियों का स्वागत विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष हरीश लखारा, बजरंग दल संयोजक तूफान सिंह झाला ने किया। कार्यक्रम का संयोजन शारीरिक शिक्षक लीला शंकर व्यास ने किया।