3150
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ लिकर कांट्रैक्टेड यूनियन ने जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा है। इसमें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया है।यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सुहालका के नेतृत्व में आबकारी आयुक्त के नाम जिला आबकारी अधिकारी ज्ञापन दिया गया। इसमें 15 दिसंबर को महाकुंभ में रखी 16 सूत्रीय मांगों का हवाला दिया। साथ ही दुकानों के नवीनीकरण करने की मांग की गई। क्लस्टर को छोटे रूप में बनाने के लिए भी जिला आबकारी अधिकारी से आग्रह किया गया। ठेकेदारों को अपनी गारंटी पूर्ति करने में प्रमुख समस्या जो समय को लेकर हैं उसके लिए समय बढ़ाने की मांग की। साथ ही पुलिस द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप पर भी आबकारी आयुक्त से आग्रह किया गया। जिला आबकारी अधिकारी को यूनियन के जिलाध्यक्ष ओम सुहालका, जिला उपाध्यक्ष विजय खटीक, जिला संरक्षक भगवान सिंह, जिला महामंत्री श्याम सिंह, वीरेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह, रविन्द्र सिंह, गोटू बना, दीपक खिंची, शिवप्रकाश, शिवलाल, भैरूलाल आदि ठेकेदार ने ज्ञापन सौंपा।