4305
views
views

सीधा सवाल। कपासन। आचार्य श्री रामेश की 50 वी दीक्षा जयन्ति महत्तम महोत्सव के रूप मे सम्पूर्ण भारत वर्ष मे मनाया जा रहा हैं।जिसके अंतर्गत ग्रेंड समर्पण दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया।उस दीन 150 एकासन,वीर परिवार सम्मान महत्तम मोहत्सव प्रत्ति भागियो का सम्मान एवं भगवान महावीर से गुरु राम तक कि जीवन यात्रा की प्रदशनी स्थानीय समता भवन में लगई गई।इसी क्रम में समता युवा संघ अध्यक्ष सुरजीत चण्डालिया के अनुसार तारीख 5 जनवरी से 14 जनवरी तक जीव दया सप्ताह के रूप मे मनाया गया।समता युवा संघ मंत्री दीपक चण्डालिया के अनुसार इन दस दिनों में आचार्य नानेश रामेश गोशाला में ब्राह्मणी माता गोशाला में जलेश्वर गोशाला में गायो को दलिया,पशुआहार, गुड़, हरि घास,रोटी खिलाई गई।और पक्षियों को मक्का,ज्वार नमकीन, बिस्किट व चीटीयों को कसार खिलाया गया।चौदह जनवरी को पांच बती चोराये पे गरीबो को खाना खिलाया गया।उपरोक्त सभी कार्यक्रम मे साधुमार्गी संघ अध्यक्ष अरुण चण्डालिया,महिला मंडल अध्यक्ष रेखा बाघमार,सुनील चण्डालिया,अभिनव दुगड़,संजय मारवाड़ी,विपिन सिरोया,अंकित चण्डालिया, अभिषेक दुगड़,ललित कोठारी,मुकेश हिंगड़,अवि सिरोया, यशपाल चण्डालिया, मुकेश सिरोया,मदन दुगड़, रूप लाल चण्डालिया,सुवालाल सिरोया,मुकेश सिरोया ओर सभी संघ सदस्य का पूरा योगदान रहा।