views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पीएमश्री गुलाबचन्द मेवाड़ी राउमावि में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर नीमच दरवाजा, प्रताप चौक, सदर बाजार, चारभुजा मंदिर, नृसिंह मंदिर, हरीश आंजना विद्यालय और बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से होते हुए विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। रैली में विद्यार्थियों और जनसमुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" और "स्वच्छ भारत, खुशहाल भारत" जैसे प्रेरणादायक नारों से जनसमुदाय को संदेश दिया गया। विद्यालय के पीएमश्री गतिविधि प्रभारी सोहनलाल जाट ने जानकारी दी कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने और गीले-सूखे कचरे के लिए हरे और नीले डस्टबिन का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया। स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी सीताराम मेनारिया ने साझा की।
इस अवसर पर स्वच्छता से संबंधित वाद-विवाद, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यार्थियों और स्टाफ ने श्रमदान के तहत विद्यालय परिसर की सफाई की। प्रधानाचार्य प्रभुनारायण मीणा ने समस्त प्रतिभागियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को विद्यालय परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।