7035
views
views
गरीब घर के बेटे ने जिले का किया नाम रोशन, बना डॉक्टर

सीधा सवाल। चिकारड़ा। उदित कर्म को मिलता है सम्मान , भाग्य की रेखा से भी कर्म की रेखा बलवान होती है। जहां कर्म होते हैं वहीं सम्मान होता है । उक्त बात राजस्थान समाज के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष ने गोरख नाथ आश्रम में कही। वही बताया कि ईसी का उदाहरण है राजस्थान नाथ समाज के माता खेड़ा डूंगला निवासी प्रह्लाद नाथ , जिसने रसिया से डॉक्टर डिग्री हासिल करते हुए चित्तौड़ जिले का नाम रोशन किया वही समाज के साथ परिजनों को गौरवान्वित किया । समाज के जिला मीडिया प्रभारी ओंकार नाथ ने बताया कि डूंगला उपखंड के माता खेड़ा निवासी प्रह्लाद नाथ पिता प्रेम नाथ जो कि एक साधारण परिवार से होते हुए भी इस मुकाम को हासिल करना किसी आश्चर्य से कम नही है । माताखेड़ा में जन्मे बालक ने रसिया में रहकर डॉक्टर बनते हुए 6 वर्ष की डिग्री प्राप्त की वहीं इंटर्नशिप पुरी कर अपने आराध्य देव गोरखनाथ आश्रम एलवा माता डूंगला पहुंचे । जहां पर गोरखनाथजी का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व डूंगला आश्रम पहुंचने पर समाज जनों ने भव्य स्वागत किया। तथा हर्ष जताया कि डूंगला के प्रह्लाद नाथ ने डॉक्टर बनते हुए डूंगला उपखंड का ही नहीं वरन चित्तौड़गढ़ जिले का नाम भी रोशन किया है। आश्रम में उपस्थित समाज जनों ने मेवाड़ी परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया। उनकी ओर से परिजनों ने ₹11 हजार रुपया आश्रम को दान किया। ग्राम में पहुचने पर ग्रामीणों ने मेवाड़ की परम्परा का निर्वहन करते हुए स्वागत सत्कार कर बेटे प्रह्लाद नाथ लाड़ दुलार किया। डॉक्टर प्रह्लाद को सोसियल मीडिया के माध्यम से भी राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईस्वर नाथ योगी जयपुर , शनिमाराज भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन नाथ रोलिया , गोरख सेना जिला अध्यक्ष नितेन्द्र नाथ , आंतरी चोखला अध्यक्ष गोपाल नाथ चेंची के साथ सेकड़ो समजनो ने बधाई देते हुए मंगल कामना की । इस मौके पर संभागीय उपाध्यक्ष पुष्कर नाथ मोरवन ,जिला अध्यक्ष उदयनाथ भाटोली , डूंगला तहसील अध्यक्ष लालानाथ समेलिया , करसाना के मुकेश नाथ, कैलाश नाथ, सुरेश नाथ, नितिन नाथ ,माता खेड़ा के गोपाल नाथ, राजू नाथ, कालू नाथ, अमित नाथ ,सुरेश नाथ के साथ कई समाज जन उपस्थित थे।