views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया प्रोग्राम का अनुसरण करते हुए यहां चित्तौड़ में भी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की प्रेरणा से मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों में एक अलग प्रतिस्पर्धा आयोजित की। कुछ सदस्यों को वजन कम करने की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें पांच सदस्यों ने अपना वजन 5 किलो से ज्यादा काम किया और एक सदस्य ने 3 किलो वजन कम किया।
मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष गोपाल जाजू ने बताया कि क्लब के नवीन पटवारी ने 7 किलो 600, ग्राम राजू तोलंबिया ने 7 किलो, अनिल सुराणा ने 6 किलो 400 ग्राम, शैलेंद्र झंवर ने 6 किलो 100 ग्राम, अखिलेश भराड़िया ने 4 किलो 300 ग्राम एवं भोलाराम प्रजापत ने 3 किलो वजन कम किया। विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया कि और विश्वास व्यक्त किया कि इन सदस्यों से प्रेरणा लेकर क्लब के बाकी सदस्य एवं आमजन अपने आपको चुस्त तंदुरुस्त रखने का प्रयास करेंगे। क्लब के कोच पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।