views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। छोटीसादड़ी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत बंसल के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ओमप्रकाश पुत्र मुकेश शर्मा, निवासी बसेड़ी कुण्डाल को गिरफ्तार कर लिया। सीआई तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि मामला 29 सितंबर 2024 का है, जब छोटीसादड़ी पुलिस ने ट्रेलर के हाइड्रोलिक सिस्टम से उठाए गए एक्सल टायरों को संदिग्ध पाया। जांच के दौरान, टायरों के अंदर प्लास्टिक के 16 कट्टों में कुल एक क्विंटल से अधिक डोडा-चूरा और 645 ग्राम अफीम बरामद की थी। मामले में ट्रेलर चालक इब्राहिम पुत्र कमीर खान को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था, और ट्रेलर को जब्त करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद मुख्य आरोपी ओमप्रकाश फरार हो गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी की खोजबीन जारी रखी। लंबे समय की मेहनत के बाद पुलिस टीम ने आखिरकार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।