1974
views
views
महिलाओं ने मंगलगीत व भजनों की दी प्रस्तुतियां

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के अचलपुरा रोड स्थित श्री झुलेलाल स्थल पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें यज्ञ आचार्य भोपराज शर्मा सेमरडा,दिनेश शर्मा व उदयलाल मेनारिया व टीम ने जाप व पूजा अर्चना संपन्न कराई। जिसमे वेदी निर्माण पूजन, अन्नदिवास, धृतदिवास पूजन, जला दिवास, वनस्पति दिवास, शैय्यादिवास, हवन, प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके क्रमबद्ध आयोजन करता दुर्गा दास तनवाणी,बिना तनवाणी,वासुदेव,कालू,किशोर व अन्य श्रद्धालुओं ने आयोजित यज्ञ में वेदिकमंत्रोचार के साथ आहुतियां देने के साथ साथ प्रतिष्ठा के विभिन्न आयोजन में सहयोग किया।उसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओ ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण कर खूब जयकारे लगये ।वही महिलाओं ने भी मंगलगीत व भजनो की प्रस्तुति देकर व नृत्य कर माहौल को भक्ति मय बना दिया।