views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। फल सब्जी मंडी के वरिष्ठ व्यापारी एवं फल सब्जी आलू आढतीया संघ के संरक्षक फखरुद्दीन मेवाफरोस का हादसे में निधन हो गया। मंडी संरक्षक फखरुद्दीन शनिवार को कार में भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ आ रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोलाहेडा के पास कार हादसे का शिकार हो गई। घायल फकरुद्दीन व इनके पुत्र को तत्काल चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान शनिवार रात को संरक्षक फखरुद्दीन का निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर मंडी के व्यापारियों में शोक छा गया। इसी क्रम में रविवार को चित्तौड़गढ़ होलसेल सब्जी मंडी में व्यापार संघ ने श्रद्धांजलि सभा रखी। श्रद्धांजलि स्वरूप 21 जनवरी को 1 दिन के लिए कारोबार बंद कर फल- सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय किया गया। श्रद्धांजलि सभा में व्यापार संघ के सभी व्यापारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान लोकेश तिवारी, सतपाल साहनी, अजय साहनी, प्रदीप मामनानी, दीपक मामनानी, सज्जनसिंह शेखावत, नरेंद्र मामनानी, गुड्डू भाई, किशोर धाकड़, जितेंद्र सिंह, फारूक भाई, मेघराज माली, शिव मेनारिया, नरेश मेनारिया, पवन माली, रतनलाल भोई, ताराचंद भोई, बबलु भोई, महेश कीर, शांतिलाल माली, राजू साहनी, चौथमल जाट, श्रीलाल जाट, दीपक, कालू मखानी, सद्दाम, हरशीत रोगानी, राजपाल सिंह शेखावत, संजय सैन एंव अन्य समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।