views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर में स्तिथ नगर परिषद द्वारा संचालित कृष्ण गोपाल गौशाला विगत कई समय से नगर परिषद की अनदेखी और लापरवाही के कारण कई समस्याओं से जूझ रही है। इस कड़ी वहाँ रिपेयरिंग एवं मरम्मत कार्य नहीं होने से वहाँ पर लगी लोहे की जालिया टूट गई है तथा कई दिवारे क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे रात्रि में कुत्तो एवं अन्य जंगली जानवरो द्वारा टूटी जालियों से अंदर घुसकर आये दिन गोवंश के बच्चो को घायल करने जैसी घटना हो रही है।जिसके बाद कल रात्रि में गौसेवक दीपक राज़ोरा, केशव कालाणी, गोविंद ईनानी,अविनाश शर्मा व हरीश वेद द्वारा लोहे की जाली लाकर तार की सहायता से बांधी गई।इस संबंध में गांधीनगर निवासी गौ सेवक दीपक राज़ोरा(चीनू) ने बताया कि गौशाला की उत्तरी दिशा की जालिया एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने की वजह से आवारा कुत्तो व अन्य जंगली जानवरो ने रात्रि के समय गौशाला में घुसकर आतंक मचाया हुआ है तथा कुछ गोवंश के बच्चो को घायल कर दिया। इसके पूर्व इस बारे में नगर परिषद के आयुक्त महोदय को गौशाला की रिपेयरिंग एवं अन्य समस्याओं के बारे में आवेदन देकर अवगत कराया गया तथा मिलकर भी समस्या बताई गई लेकिन कोई प्रभावी कार्य अभी तक नहीं कराया गया। जिससे समस्याओं का सिलसिला जारी है। गौ सेवक गोविंद इनानी ने बताया कि बीते मकर सक्रान्ति के दिन कुछ महिलाओं द्वारा तुलादानकिया गया जिससे उन्होंने कुछ दान राशि एकत्रित की और जब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने जाली ख़रीदने हेतु सहायता की। जिस पर केशव कालाणी द्वारा जाली लाकर सभी मित्रों के साथ रात्रि में क़रीब 9 बजे जाली लगाई गई। गौशाला में जालियों और दिवारो के साथ साथ चारा खाने की कुण्डिया कई जगहों से टूट गई है जिन्हें मरम्मत की ज़रूरत है तथा बिजली के तार अव्यवस्तिथ रूप से बाहर लटक रहे है जिससे शॉट सर्किट का ख़तरा बना हुआ है। लेकिन नगर परिषद द्वारा इन कार्यों को अनदेखा किया जा रहा है। इसके साथ ही गोवंश को आपातकालीन स्तिथि में इलाज और पशु चिकित्सक का अभाव है और इस कड़ाके की सर्दी में उनको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाने सेकई गोवंश ठंड से बीमार पड़ रहे है। हरीश वेद ने कहा कि अगर इन समस्याओं की जल्द ही सुध ली जाकर निराकरण नहीं किया गया तो गौसेवकों द्वारा मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कर्मचारी जयसिंह, मनसुख, एवं अन्य मित्र उपस्थित थे।