5943
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पारसोली थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 40 किलो 840 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक व थाने के एएसआई भवानीसिंह, कानि. लक्ष्मण, रामराज, प्रमोद, जितेन्द्र व हरिकृष्ण द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकस्मिक चेकिंग की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान कोटा की तरफ से एक मारुति सुजुकी डिजायर कार आई, जिसके शीशो पर काले रंग की फिल्म लगी होने से कार को रुकवाकर कार चालक एवं उसके साथी से पूछताछ की गई, तो दोनो पुलिस को देखकर घबरा गए। संदिग्ध होने पर कार की तलाशी ली गई, तो कार की डिग्गी में दो प्लास्टिक के कट्टों में 40 किलो 840 ग्राम अवैध डोडाचूरा चुरा भरा मिला। उक्त अवैध डोडाचूरा व कार को जब्त कर आरोपी पारसोली थाने के बिछौर निवासी देबीलाल पुत्र शंकरलाल कुमावत व पारसोली थाने के काला का झौंपडा (बिछौर) निवासी लादूलाल पुत्र मोहनलाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।