views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अमन गौड़ ने बताया कि चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति द्वारा महानायक, प्रातः स्मरणीय, वीर शिरोमणि, हिंदवा सूर्य महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर रविवार 19 जनवरी को प्रतापपार्क स्थित अश्वारूढ़ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया और महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष नाहटा ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम व दृढ़ प्रण के लिए अमर है। उन्होंने विदेशी आक्रांता मुगल अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई वर्षों तक संघर्ष कर अंत में अकबर को हरा महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के सभी दुर्ग को जीता। हम सभी को भी महाराणा प्रताप के पदचिह्नों पर चलना चाहिये व देश, राष्ट्र, मातृभूमि के लिये कार्य करना चाहिये।
इस अवसर पर जौहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत खोर, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश नाहटा, विजय वैष्णव, संताष शर्मा, अमन गौड़, राजवीर कसेरा, कृष्णा सोनी, शुभम सोनी, राजेश व्यास, अर्जुन जोशी, सूरज सिंह, अंकित वैष्णव, शुभम गोखरू, यश गौड़, लालू सोनी, मोहित वैष्णव, अक्षय सेन, राहुल सोनी, चांद छापरवाल, अभिषेक राव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।