1113
views
views

सीधा सवाल। चितौड़गढ़। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत युवा देश का भविष्य निर्माता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रम विभाग में प्रशासनिक अधिकारी मदन ओजस्वी ने युवाओं को संस्कारित होकर देश निर्माण एवं विकास हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति के प्रण से देश का सामाजिक, आर्थिक विकास सम्भव है।
गोष्ठी में राजेश गायरी ने मदन ओजस्वी को पदोन्नति के लिए बधाई देते हुए अभिन्नदन किया। संजय राव, मदन बैरवा, दिलखुश खटीक, हरीश बारहट ने ओजस्वी को बधाई देते हुए ओजस्वी के सामाजिक कार्यों जैसे मृत्यु भोज ,दहेज़, अंधविश्वास जैसी बुराईयों को दूर करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के लिए आभार जताया।
निर्मल देसाई ने देहदानी, कवि, पत्रकार मदन ओजस्वी के श्रमिक कल्याण के कार्यों को स्मरण किया। अतिथि मदन ओजस्वी ने राष्ट्रीय खिलाड़ी बालकिशन भांड का अभिन्नदन किया । इरफान मिरासी, वीरेंद्र पंवार, मुकेश खटीक, कन्हैया बैरवा उपस्थित रहे।