1491
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में प्राचार्य गौतम कुमार कूकड़ा के निर्देशन में दूसरे दिन की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत के साथ हुई। तत्पश्चात् प्राचार्य गौतम कुमार कूकड़ा व एडीएम श्रीरामचंद्र खटीक द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला कलक्ट्रेट से रवाना किया गया। रैली जिला कलक्टर से रवाना होकर रोडवेज बस स्टैंड, पुरानी पुलिया अप्सरा टॉकीज से होते हुए "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" "सड़क पर सुरक्षित रहना है दुर्घटनाओं को ना-ना कहना है" आदि नारे लगाते हुए सुभाष चौक तक पहुँची। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि इस रैली से स्वयं सेविकाओं द्वारा यातायात के नियमों, हेलमेट लगाने के महत्व, गाड़ी तेज गति से न चलाना, नशे में गाड़ी न चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की उपयोगिता का संदेश जन-जन को दिया। सुभाष चौक से राजकीय कन्या महाविद्यालय तक स्वयं सेविकाओं द्वारा बिना हेलमेट पहन दुपहिया गाड़ी चलाने वालों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई। प्राचार्य महोदय ने स्वयं रैली को एस्कॉर्ट किया।इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर उसके उद्यान में सफाई व पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया गया जिसमें स्वामी संकाय सदस्य डॉ॰ सीएल महावर, डॉ. लोकेश जासोरिया, डॉ. ज्योति कुमारी डॉ. अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर बाई मीणा, श्यामसुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, व डॉ. शेर बानु सभी का सहयोग रहा।