2289
views
views
रामायण हमारे जीवन का आधार - चास्टा

सीधा सवाल। कपासन। राम लल्ला मंदिर के जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ बाईस जनवरी के अवसर पर बुधवार को रॉयल इंटरनेशनल स्कूल में एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर वैशाली चास्टा ने बताया की अयोध्या में राम लल्ला प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर स्थानीय विद्यालय मे नन्हे मुन्ने बालकों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं एवं राम लल्ला मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। विभिन्न बालक बालिकाओं नें नृत्य,प्रस्तुत किये एवं बालिका दिवस क़ो साथ मे मनाते हुए ड्रामा एवं नृत्य प्रस्तुत किया।स्कूल क़े डायरेक्टर दिनेश चास्टा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रामायण हमारे जीवन का आधार होना चाहिए।जिसमे राम, लक्ष्मण, भरत,हनुमान, केवट और ऐसे अनेकों चरित्र हैं।जिनसे सीखकर हम अपने जीवन के लक्ष्य क़ो हासिल कर सकते हैं।समारोह का संचालन देविका वसीटा ने किया।विभिन्न कक्षा प्रभारियों ने बच्चों से शिक्षा प्रद ड्रामा नृत्य जैसी प्रस्तुतिया क़े माध्यम से बच्चों क़ो सही राह पर चलने का मैसेज देने का प्रयास किया।