views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। भविष्य में कभी भारी भीड़ के बीच आपात स्थिति आती है तो उस स्थिति में हादसे से बचने के लिए श्री सांवलियाजी मंदिर में मॉक ड्रिल हुई। एक बार तो यह सूचना दी कि भगदड़ हुई है और श्रद्धालु घायल हुवे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सतर्क हो गए। जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित आला अधिकारी सांवलियाजी मंदिर पहुंचे। यहां की व्यवस्थाएं देखी और ज्यादा भीड़ होने पर श्रद्धालुओं को आसानी से मंदिर से निकालने की संभावनाओं को देखा।
जानकारी के अनुसार कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में बुधवार को पुलिस व प्रशासन के द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इसमें भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में दोपहर बाद अधिकारी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने व भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं के घायल होने की घटना का मॉक ड्रिल किया। चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन, एसपी सुधीर जोशी, एडीएम व मंदिर सीईओ प्रभा गौतम, एएसपी चितौड़गढ़ सरिता सिंह, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, लहरीलाल गाडरी, भैरू गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, मंदिर के कर्मचारी तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यहां तीन श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना प्रेषित की गई। इन्हें चिकित्सालय पहुंचाने, उपचार करने तथा रेफर करने की व्यवस्थाओं को देखा गया।
