1281
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत चल रहे विशेष शिविर के तीसरे दिन का आयोजन प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकङा के निर्देशन में सरस्वती वंदना व लक्ष्य गीत के साथ हुआ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि स्वयं सेविकाओं ने गांधीनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उद्यान व आस- पास की सफाई, पौधों में पानी दे कर व दवाओं को व्यवस्थित कर श्रमदान किया। इसके पश्चात डॉ॰ सागर शर्मा व टीम द्वारा स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा थर्मामीटर के उपयोग कृमि मुक्ति दिवस, एल्बेंडाजोल टैबलेट, कृमी के शरीर पर कुप्रभाव, ओ आर एस गोल बनाने की विधि में उपयोग की जानकारी एवं क्षय रोग, डोट्स की जानकारी प्रदान की गयी। आशा सहयोगिनी सीमा परिहार द्वारा स्वयं सेविकाओं को ममता कार्ड के विषय पर जानकारी प्रदान की गई पूनम सुखवाल ने टीकाकरण दिवस, मा वाउचर योजना की विस्तृत जानकारी स्वयंसेविकाओं को दी। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह जो 17-23 जनवरी तक मनाया जा रहा है, के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने त्रिपोलिया चौराहे पर जागरुकता अभियान चलाया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने हेलमेट पहनने व ड्राइविंग लाइसेंस के प्रति जन- जन को जागरूक किया। इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रयोगशालाओं, उद्यान, छत की सफाई व परिसर के पौधों को पानी पिलाया। प्राचार्य महोदय ने स्वयं सेविकाओं को उनके कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया व लगातार ऐसे कार्य करने में जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सी. एल. महावर, डॉ.लोकेश जसोरिया, डॉ.ज्योति कुमारी, डॉ.अंजू चौहान, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, शंकर मीणा, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा सभी ने छात्राओं को कार्य हेतु प्रोत्साहित किया |
